बैजनाथ के टैक्सी चालक मर्डर केस की सुलझी गुत्‍थी, इस जवान ने उतारा था मौत के घाट (Video)

Monday, Oct 28, 2019 - 12:25 PM (IST)

कांगड़ा: रानीताल में हुए बैजनाथ के टैक्सी ड्राइवर मर्डर केस में पुलिस ने एक सेना के जवान को पकड़ा है। जिसकी पहचान फील्ड रेजीमेंट अलहिलाल से 28 वर्षीय हनुमंत पुत्र ओम प्रकाश गांव जामाबाड़ी डाकघर हांसी, जिला हिसार, हरियाणा के रुप में हुई है। जिसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाइसेंसी रिवॉल्‍वर और 11 जीवित रौंद भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को देहरा कोर्ट में पेश किया, जहां उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मर्डर केस में गायब टैक्सी अलहिलाल स्थित छावनी क्षेत्र से बरामद हुई।

आरोपी का कहना है कि टैक्‍सी चालक अश्‍वनी कुमार के उसकी पत्‍नी के साथ अवैध संबंध थे। आरोपी ने यह भी बताया कि एक दिन जब वह अपने सरकारी क्वार्टर में कहीं बाहर से आ रहा था तो उसने टैक्‍सी चालक को अपने क्वार्टर में जाते देखा, उस समय कमरे में सिर्फ उसकी पत्‍नी थी। दोनों एक घंटे तक अंदर रहे और वह बाहर से छिपकर सब देखता रहा। टैक्‍सी चालक के कमरे से जाने के बाद जब वह अंदर गया तो उसने पत्‍नी से इस बारे में कोई बात नहीं की और टैक्सी ड्राइवर को मारने का प्लान बना लिया।

 

kirti