डल्हौजी में 402 ग्राम चरस सहित कुल्लू का टैक्सी चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 06:41 PM (IST)

चम्बा(काकू चौहान)पुलिस के एस.आई.यू. सैल की टीम ने जिले के डल्हौजी क्षेत्र की ठंडी सडक पर नाकाबंदी के दौरान टैक्सी वाहन से 402 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वाहन को भी जब्त कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एस.आई.यू. सैल टीम के मुख्य आरक्षी अनुज कुमार की अगुवाई में टीम ने शनिवार रात डल्हौजी में ठंडी सडक पर सर्किट हाउस के समीप नाका लगा रखा था। इसी दौरान सुभाष चौक की ओर से आ रहे टैक्सी वाहन को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देख टैक्सी चालक निवासी सैंज जिला कुल्लू घबरा गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली। तलाशी लेने पर चालक सीट के नीचे छिपाकर रखी 402 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ डल्हौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टैक्सी वाहन से 402 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी चालक के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News