नाकाबंदी पर टैक्सी से 171.08 ग्राम भुक्की बरामद, चालक गिरफ्तार

Friday, Oct 23, 2020 - 03:38 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बरमाणा थाना पुलिस ने यातायात चैकिंग के दौरान एक टैक्सी चालक को भुक्की (चुरा-पोस्त) के साथ पकड़ा है। आरोपी से 171.08 ग्राम भुक्की बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात को बरमाणा थाना के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की अगुवाई में मनाली-चंडीगढ़ नैशनल हाइवे पर शरड़ नाला के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौैैरान एक टैक्सी नंबर कार को जांच के लिए रोका गया।

टैक्सी चालक को घबराया हुआ देखकर पुलिस ने शक के आधार पर जब टैक्सी की तलाशी ली तो टैक्सी के डैशबोर्ड से एक पॉलीथीन का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 171.08 ग्राम भुक्की पाई गई। भुक्की बरामद होने पर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान कमलजीत निवासी जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

Vijay