टैक्सी चालकों से खजियार जाने का प्रवेश टैक्स न काटा जाए

Sunday, Jul 14, 2019 - 11:27 AM (IST)

चंबा (विनोद): खजियार जाने वाली टैक्सियों से वहां स्थापित बूथ में जो पर्ची काटी जाती है वह सरासर गलत है, क्योंकि प्रवेश करने के नाम पर जो पर्ची काटी जाती है उसमें ग्रीन टैक्स को भी शामिल किया गया है जबकि हर साल प्रत्येक टैक्सी चालक आर.टी.ओ. कार्यालय में एक हजार रुपए का ग्रीन टैक्स भरता है। ऐसे में चम्बा की टैक्सियों से खजियार जाने के दौरान किसी भी प्रकार की पर्ची न काटी जाए। शनिवार को जिला मुख्यालय में आयोजित हुई शिव भूमि टैक्सी यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यूनियन के प्रधान राकेश चौणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही जिला प्रशासन को यूनियन एक मांग पत्र सौंपेगी। प्रशासन से यह आग्रह किया जाएगा कि खजियार जाने के लिए जो पर्ची काटी जाती है उसमें शामिल ग्रीन टैक्स को अलग कर टैक्सी चालकों की पर्ची काटी जाए।




 

Ekta