टैक्स चोरी पर कड़क Action, ठोका 2 करोड़ जुर्माना

Monday, May 29, 2017 - 12:23 PM (IST)

सोलन: सिरमौर के पांवटा क्षेत्र के एक कोल्ड ड्रिंक डीलर को आबकारी एवं कराधान विभाग ने वैट चोरी करने पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। उनकी दक्षिण जोन की फ्लाइंग स्क्वायड ने एक शिकायत के आधार पर इसकी जांच के बाद टैक्स चोरी के मामले का भंडाफोड़ किया है। टीम ने जांच में पाया कि डीलर ने सारा माल हिमाचल प्रदेश में ही बेचा, लेकिन टैक्स के चक्कर में वह अपनी सेल दिल्ली में दर्शाता रहा। मामले की शिकायत उसी उत्पाद को बेचने वाले स्थानीय व्यापारियों ने विभाग के अधिकारियों से की थी। इसके बाद इसकी जांच शुरू की गई। आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त डा. सुनील कुमार ने मामले की जांच का जिम्मा विभाग के इंस्पैक्टर रूपेंद्र सिंह व कुलदीप शर्मा को सौंपा। 


कागज खंगालने पर हुआ बड़ा खुलासा
टैक्स चोरी को लेकर अधिकारियों का शक यकीन में उस समय बदल गया, जब उन्हें पता चला कि वह पानीपत में बनने वाले कोल्ड ड्रिंक को पहले पांवटा ला रहा है और फिर दिल्ली भेज रहा है, जबकि वहां से दिल्ली की दूरी काफी कम है। मामले में जब टीम ने कागज खंगालने शुरू किए तो एक बड़ा खुलासा हुआ कि विक्रेता ने पांवटा से दिल्ली सामान भेजने के लिए जिन वाहनों के नंबर कागजों में दर्शाए, वे स्कूटरों, मोटरसाइकिलों व थ्री-व्हीलरों के निकले। डीलर ने 600 से लेकर 650 इसके क्रेट की सप्लाई दोपहिया व तिपहिया वाहनों में ही दर्शा दी, जबकि उसके पास कोल्ड ड्रिंक को मंगवाने की बिलिटी व जी.आर. के दस्तावेज भी सही नहीं निकले। आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त डा. सुनील कुमार ने बताया कि जुर्माना वसूलने के लिए विक्रेता की करीब 3 करोड़ की संपत्ति को विभाग ने अटैच कर लिया है।