कर एवं आबकारी विभाग ने डाबर इंडिया से वसूले 5.49 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 09:19 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन ने परवाणु स्थित डाबर इंडिया कंपनी से कर एवं समाधान शुल्क के रूप में 5.49 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शुरू की गई हिमाचल प्रदेश विरासत मामले (समाधान) योजना के तहत विभाग अभी तक 210 मामलों में 35.76 करोड़ रुपए वसूल चुका है जो प्रदेश में सबसे अधिक है। विभाग ने परवाणु में ही एक कंपनी से 27.85 करोड़ रुपए की इस योजना के तहत ही वसूली की है जो इस योजना के तहत एक कंपनी से वसूल की गई सबसे अधिक राशि है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ने डाबर कंपनी माननीय हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में हिमाचल प्रदेश प्रवेश कर अधिनियम 2010 के तहत प्रदेश के प्रवेश द्वार पर माल के एंट्री टैक्स के खिलाफ वर्ष 2010-11 में याचिका दायर की थी। कंपनी का कहना था कि यह टैक्स उनका नहीं बनता। कंपनी ने वर्ष 1 फरवरी, 2011 से 31 मार्च, 2012 तक 5 करोड़ रुपए बैंक गारंटी के रुपए जमा करवाए हुए थे।

कंपनी के अधिकारियों ने माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका को वापस लेने के लिए विभाग से संपर्क किया। फिर विभाग ने हिमाचल प्रदेश विरासत मामले (समाधान) योजना 2019 के तहत कर की बकाया राशि को 10 फीसदी समाधान करने के साथ वसूल किया। सरकार द्वारा पुराने बकाया और लंबित मूल्यांकन मामले जैसे एचपी वैट अधिनियम 2005, केन्द्रीय बिक्री कर अधिनियम 1956, विलासकर 1975 व प्रवेश कर अधिनियम 2010 के तहत लंबित मामलों के निपटान हेतु अमल में लाया गया है।

राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त सोलन हिमांशु ने बताया कि परवाणु स्थित डाबर कंपनी से कर एवं समाधान शुल्क के तहत 5.49 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है। हिमाचल प्रदेश विरासत मामले (समाधान) योजना के तहत अभी तक 210 मामलों में 35.76 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News