सत्ती ने साधा निशाना, बोले-माफिया के लिए जानी जाएगी वीरभद्र सरकार

Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:05 PM (IST)

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने वीरभद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा है कि राज्य की वीरभद्र सरकार के वर्तमान कार्यकाल में वन माफिया, खनन माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं तबादला माफिया से प्रदेश की जनता को बेहाल कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवभूमि ड्रग्स भूमि बन गई और एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में लगभग 900 करोड़ रुपए का ड्रग्स कारोबार होने लगा और 40 फीसदी हिमाचली युवा अवैध ड्रग्स के शिकार बने और परिस्थितियां इतनी खराब होने लगी हैं कि ड्रग्स माफिया स्कूलों के बाहर भी ड्रग्स और चरस बेचते रहे और वीरभद्र सरकार व प्रशासन मौन रहा, यानी दोनों उनका सहयोग ही करते रहे।

मुख्यमंत्री को दिख रही अपनी हार
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि वीरभद्र सिंह जब भी चुनाव लड़ते हैं तो उसे हमेशा अपना अंतिम चुनाव बोलते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण से अपनी हार को देखते हुए अपना चुनाव क्षेत्र ठियोग बदलने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में उन्हें अब लग रहा है कि कहीं ठियोग से भी वे चुनाव न हार जाए, ऐसे में अब वे अर्की से चुनाव लडऩे की तैयारियों में हैं।