तारकोल संयंत्र के खिलाफ लामबंद हुए पनोह के वाशिंदे, दी आत्मदाह की चेतावनी

Friday, Jun 28, 2019 - 05:08 PM (IST)

ऊना(अमित) : ऊना जिला के पनोह गांव में स्थापित तारकोल संयंत्र को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उद्योग के बाहर पहुंचकर विरोध जताते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संयंत्र से निकलने वाले धुंए का ग्रामीणों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। संयंत्र से निकलने वाली जहरीली गैस स्वास्थ्य से लेकर फसलों को नुक्सान पहुंचा रही है। आरोप यह भी है कि बिना पंचायत की एनओसी के तारकोल का प्लांट लगाया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही गांव में लगा तारकोल संयंत्र बंद न हुआ, तो आत्मदाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। दरअसल पनोह गांव में करीब दो माह पहले तारकोल संयंत्र का प्लांट लगाया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है।

ग्रामीणों ने बताया कि संयंत्र के चलने से एक तो काफी शोर होता है, दूसरा संयंत्र से निकलने वाली जहरीली गैस से स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं संयंत्र खेतों के समीप लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों की फसल भी बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित प्रशासनिक अधिकारीयों को भी भी की गई, लेकिन आज दिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही तारकोल संयंत्र को बंद न किया तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के अलावा आत्मदाह करने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीँ गांव की प्रधान सुदेश कुमारी ने कहा कि इस प्लांट को स्थापित करने के लिए पंचायत से कोई अनुमति नहीं ली गई है। पंचायत प्रधान ने भी गाँव से इस प्लांट को हटाने की मांग उठाई है।

kirti