तारा देवी अवैध कटान मामले ने पकड़ा तूल, सही निकले बीजेपी के आरोप

Saturday, Aug 05, 2017 - 03:56 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): तारा देवी अवैध कटान मामले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी के जिन आरोपों को सरकार नाकार रही थी उन आरोपो की तो अब एनजीटी ने भी पुष्टि कर दी है। जिससे सरकार की किरकिरी हो रही है। उन्होंने अवैध कटान की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। 


तारा देवी में देवदार के काटे गए थे 477 पेड़
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र के तहत तारा देवी में देवदार के 477 पेड़ काटे गए थे लेकिन सरकार ने इन्हें देवदार नहीं झाड़ियां कहकर टाल दिया था लेकिन एनजीटी ने अब फैसला सुनाते हुए 1.16 करोड का जुर्माना लगाया है। जिसे बीजेपी के कांग्रेस पर लगाए  जा रहे आरोप सही साबित हुए हैं। जिससे राजनीति फिर गरमा गई है।