हमीरपुर में पी.पी. मोड पर होगा नए बस अड्डे का निर्माण : गोविंद ठाकुर

Monday, Dec 10, 2018 - 11:45 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (सुरेन्द्र): जिला मुख्यालय हमीरपुर में पी.पी. मोड पर नए बस अड्डे का निर्माण होगा। यह जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने हमीरपुर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। परिवहन मंत्री ने कहा कि हमीरपुर जिला मुख्यालय में वर्ष 2011 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बस अड्डे की आधारशिला रखी थी, लेकिन 2012 में प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद इस बस अड्डे के प्रस्ताव को जानबूझकर न केवल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, बल्कि बाद में रद्द भी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मुम्बई की जिस फर्म को बस अड्डे के निर्माण का जिम्मा दिया गया था, उसे बुरी तरह से प्रताडि़त किया गया। इस ग्रुप को यहां से भगाने का प्रयास किया गया था। जब इस बस अड्डे का आबंटन हुआ था तो उस समय इस पर 65 करोड़ रुपए की राशि व्यय होनी थी। इससे सरकार को प्रतिवर्ष 67 लाख रुपए की राशि मिलनी थी तथा 3 वर्ष बाद इसमें 10 फीसदी का इजाफा होना था। एच.आर.टी.सी. की बसों से कोई भी फीस की वसूली नहीं होनी थी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजैक्ट को पूरा नहीं होने दिया। अब फिर से बस अड्डे की निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

Kuldeep