सरकारी डिपुओं में 70 रुपए किलो बिकेगा प्याज

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 10:32 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला), (सौरभ): जयराम सरकार ने प्रदेश में आसमान छू रही प्याज की कीमतों से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। तपोवन में शीत सत्र की पहले दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि जल्द ही राशन की सरकारी दुकानों में 70 रुपए किलो की दर से प्याज बेचा जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में प्याज की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री ने प्याज की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि वे अपने गोदामों से प्याज के स्टॉक को जल्द से जल्द बाहर निकालें, अन्यथा ऐसे व्यापारी/दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर सरकार ने विभाग के अधिकारियों को छापेमारी के आदेश भी दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News