ग्रामीण इलाकों में नल-जल योजनाएं ठप, ग्राम पंचायत नकराना के लोग परेशान

Friday, Mar 05, 2021 - 03:13 PM (IST)

गोविंद सागर झील से सटी ग्राम पंचायत नकराना की हरिजन बस्ती करैल गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए एकमात्र सहारा बावड़ी है ग्रामीणों ने बताया कि आजादी का इतना लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी उन तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं पहुंच पाई है,... और ना ही अब तक पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है,.. उन्होंने बताया कि सरकार ने हर घर को नल लगाने की बात कही थी लेकिन वो सारे वादे हवाहवाई हो रहे है,.. ग्रामीण लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा हर घर नल की स्कीम तो कुछ घरों को दी गई है ओर पाइप लाइन भी जोड़ी गई है लेकिन उसमें काफी  महीनों से पानी नहीं आ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब यह बावड़ी सूख जाती है तो ग्रामीण लोगों को गोविंद सागर झील से लगभग4- 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है और पानी ना होने की वजह से सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान भी पूरी तरह से असफल हो रहा है

News Editor

Dishant Kumar