टंकियां साफ न पाई तो होगी कार्रवाई, SDM ने स्कूलों को जारी किए आदेश

Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:06 PM (IST)

धर्मपुर (प्रेम): एस.डी.एम. धर्मपुर एच.एस. राणा ने क्षेत्र के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के मुखियों को आदेश जारी किए हैं कि 1 अगस्त से बच्चों के स्कूल शुरू हो रहे हैं, उससे पहले पाठशालाओं की पानी की टंकियों को साफ करें। उन्होंने कहा कि क्रमवार तरीके से पाठशालाओं की टंकियों का निरीक्षण किया जाएगा और जिस पाठशाला की पानी की टंकी साफ नहीं पाई जाएगी, उस पाठशाला के मुखिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी, वहीं उन्होंने निजी पाठशालाओं के मुखियों को यह आदेश भी जारी कर दिए हैं कि कोई पाठशाला निजी वाहन से बच्चों को पाठशाला में छोड़ने व ले जाने के लिए प्रयोग नहीं करेगी। 


उन्होंने सभी को आदेश जारी कर कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की सभी पाठशाला पालना करें और उन्होंने कहा कि सभी गाडिय़ों के ड्राइवर वर्दी में होने चाहिए तथा ड्राइवर के गले में पाठशाला का पहचान पत्र और पाठशाला के प्रधानाचार्य या फिर चेयरमैन का मोबाइल नम्बर भी अंकित होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छुट्टियों से पहले क्षेत्र के एक निजी स्कूल की स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उसके बाद अब प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है और स्कूल शुरू होने से पहले ही सभी पाठशालाओं को प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि दोबारा ऐसी घटना न घटे। 

Ekta