पानी लेकर जा रहा टैंकर चुरट नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

Friday, Dec 23, 2022 - 04:17 PM (IST)

शिमला, (जस्टा): शिमला के ढली क्षेत्र में चुरट नाला के पास एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में युवक की मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी जिया लाल ने वीरवार रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर (नंबर ए.पी. 63बी-0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को टैंकर से बाहर निकाला। अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिस को रैस्क्यू करने में दिक्कत आई। हालांकि चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान जयदेव गांव शेरन तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है। टैंकर में सिर्फ चालक ही सवार था। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शायद कोहरा जमने के चलते टैंकर स्किड न हुआ हो।सर्दियों में सड़कों पर काफी अधिक कोहरा जमा होता है। ऐसे में गाडिय़ों के स्किड होने का खतरा बना रहता है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप देगी।

Content Writer

Kuldeep