टांडा अस्पताल में झुलसी महिला ने दम तोड़ा

Monday, Apr 22, 2019 - 12:10 PM (IST)

कांगड़ा : गत रविवार को झुलसने के बाद उपचार के लिए नूरपुर से रैफर करके टांडा लाई गई महिला ने घावों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी नूरपुर ओंकार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी देवी (39) निवासी कंडवाल ने आपने बयानों में बताया था कि घटना वाले दिन रात्रि को उसके पति ने पानी मांगा। बिजली न होने के कारण उसने दीपक जलाया जिसका तेल उस पर गिर गया जिससे वह आग की चपेट में आ गई। उसे उपचार के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा नूरपुर से रैफ र करके भेजा गया था जहां आज उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम सोमवार को पुलिस जांच अधिकारी को भेजा जाएगा। चौकी इंजार्च कंडवाल रमेश कुमार ने बताया कि वह मायका पक्ष का बयान लेने के लिए जा रहे हैं और अगर उसमें कोई बात उनके बयानों में सामने आई तो उसके अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फि लहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
 

kirti