करोड़ों दिलों की धड़कन जयललिता की जिंदगी से जुड़ा ये अजीबोगरीब कनैक्शन

Wednesday, Dec 07, 2016 - 03:11 PM (IST)

गग्गल: तमिलनाडु के करोड़ों दिलों की धड़कन जयललिता के जीवन से जुड़े आंकड़ों के मंच पर नजर दौड़ाएं तो 5 का आंकड़ा प्रसिद्ध आंकड़ा बनकर छाया नजर आता है।


पंजे का अम्मा यानी जयललिता के साथ विशेष संयोग ही रहा कि जहां उनके नाम जयललिता में हिंदी के 5 अक्षर आते हैं, वहीं उनके पैतृक राज्य तमिलनाडु में भी हिंदी के 5 ही अक्षर आते हैं। पंजे का प्रसिद्ध संयोग ही रहा है कि जहां जयललिता ने 5 के पहाड़े पर चलते हुए मात्र 15 साल की अल्पायु में फिल्मों में कदम रखा था, वहीं इस वर्ष जिस मई महीने में वह 23 तारीख को अंतिम बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी थी, संयोगवश वह मई महीना वर्ष का 5वां महीना ही था।


उस तिथि 23 में आने वाले अंकों 2 जमा 3 का योग भी 5 ही बनता है। अम्मा की जीवन यात्रा में पंजे का संयोग ही रहा है कि जहां उनकी जीवनयात्रा का अंत 5 दिसम्बर की रात को हुआ, वहीं जिस समय 11.30 पर अम्मा ने जीवन की अंतिम सांस ली, दुर्भाग्यवश उस समय में आने वाले अंकों 1 जमा 1 जमा 3 जमा 0 को योग भी 5 ही बनता है। यानी पंजे के प्रसिद्ध रंग लोकप्रिय अम्मा के संग।