ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंडर 19 क्रिकेट के लिए परखी जा रही है प्रतिभा

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 03:15 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कारण लगी बंदिशे हटने के बाद अब खेल गतिविधियां भी पटरी पर लौटने लगी है ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 ट्रायल का आयोजन किया गया। कोविड-19 के कारण करीब डेढ़ साल बाद क्रिकेट ट्रायल का यहां पर आयोजन हुआ। जिला क्रिकेट संघ के क्रिकेट कोच एमपी शर्मा ने बताया कि क्रिकेट ट्रायल में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 60 युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है ओर ट्रायल को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि क्रिकेट संघ द्वारा करवाए जा रहे क्रिकेट ट्रायल में ग्रामीण क्षेत्रों से युवा बड़ी संख्या में आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान संघ की कोशिश रहती है कि ट्रायल में अधिक से अधिक संख्या में युवा खिलाड़ी हिस्सा ले ताकि उन्हें आगे जाने का मौका मिले। उधर ट्रायल देने पहुंचे युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट ट्रायल के आयोजन को लेकर खुशी जताई और कहा कि लंबे समय बाद ट्रायल आयोजित हुए हैं और उन्हें एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने ट्रायल के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का आभार जताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News