टकरेहड़ सड़क हुई खड्ड में तबदील, लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 10:19 AM (IST)

मंडी: जिले के पास पड़ते टकरेहड़ गांव की गाहर-कोलनी सड़क मार्ग से लिंक रोड का निर्माण 16 वर्ष पहले डेढ़ किलोमीटर तक किया था। हैरानी की बात है कि इस सड़क के निर्माण के बाद इस सड़क की जांच ही नही की और अब हालात इस तरह के पैदा हो गए हैं कि सड़क खड्ड में बदल गई है। यहां पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी मुश्किल पैदा हो रही है। उस इलाके में स्कूटर, मोटरसाइकिल व कार आदि चलाना भी खतरे से कम नहीं है। सुरेंद्र शर्मा, गगन शर्मा, कृष्ण चंद, जुल्फी राम, दुनीचंद, कमलेश कुमार, प्रकाश चंद, मिलखी राम, बलीराम शर्मा, प्रकाश शर्मा और हुकमी राम आदि ने बताया कि स्थानीय पंचायत द्वारा बताया जा रहा है कि टकरेहड़ गांव की सड़क निर्माण 2004 में करवाया था।

जानकारी के अनुसार बता दें कि उसके बाद इस सड़क को लोक निर्माण विभाग ने अपने अधीन कर लिया था, लेकिन उसके बाद न पंचायत ने सुध ली न ही लोक निर्माण विभाग ने इसे मुड़ कर देखा और अब सड़क की हालत किसी खड्ड की तरह हो चुकी है। अब तो इस सड़क पर पैदल चलना और वाहन चलाना किसी खतरे से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को पक्का करने के लिए विभाग से कई बार मांग लगा चुके हैं। विभाग के इस रवैये से गांवों के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विभाग और स्थानीय विधायक से मांग की है कि बरसाती मौसम से पहले-पहले सड़क को पक्का करवाया जाए। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News