25 से पहले अपने हथियारों को थाने में करवा लो जमा, नहीं तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा

Friday, Sep 22, 2017 - 04:36 PM (IST)

सलूणी : अगर आपके पास घर में हथियार पड़े है तो 25 सितम्बर से पहले उसे पुलिस थाना किहार में जमा करवाएं। इस बात को अगर अापने गभीरता से नहीं लिया तो इसका खामियाजा अापको खुद ही भुगतना पड़ेगा। क्योंकि पुलिस थाना किहार के प्रभारी महिंद्र परमार ने बताया कि विधानसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग के आदेशों पर अमल करते हुए सभी लाइसैंस धारकों को यह निर्देश पुलिस की और से जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा निर्धारित तारीख तक अपने हथियार पुलिस के पास जमा न करवाए तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस के आदेशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर चुनावों के दौरान किसी व्यक्ति के घर में बंदूक पाई जाती है उसे जब्त करने के साथ उस व्यक्ति का लाइसैंस रद्द किया जा सकता है। विदित रहे कि विधानसभा चुनावों की तैयारियां कर ली गई हैं और किसी भी समय प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है।