बेतरतीब पार्किंग दिखे तो फोटो खींच कर पुलिस को करें Whatsapp

Sunday, May 06, 2018 - 01:55 AM (IST)

ऊना: ऊना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में आप खामी पाएं तो तुरंत फोटो खींच कर पुलिस को व्हाट्सएप करें। पुलिस न केवल उस पर त्वरित एक्शन लेगी बल्कि ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए पूरे प्रयास भी करेगी। पुलिस ने अपने एक पुराने व्हाट्सएप नंबर 8219477707 को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयोग में लाने का फैसला किया है। इस नंबर पर कहीं भी बेतरतीब पार्क की हुई गाडिय़ां या अन्य वाहन मिलने पर तुरंत फोटो क्लिक करके आम लोग पुलिस को भेज सकते हैं। न केवल उस वाहन को वहां से हटवाया जाएगा बल्कि वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी पुलिस अमल में लाएगी। इससे पहले उक्त व्हाट्सएप नंबर को अन्य सूचनाओं को पाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा था लेकिन अब इसे ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

Vijay