पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 07:14 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): अमराली में कुछ दिन पहले पकड़ी गई 17 क्विंटल 33 किलो 500 ग्राम चूरा-पोस्त की बड़ी खेप मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान मेजर सिंह (62) पुत्र मेला राम निवासी गांव गोंदपुर वैहली से 68 किलो चूरा-पोस्त मुकद्दमा नंबर 159/20 की तफ्तीश के दौरान रिकवर किया गया व मनी राम (23) पुत्र चंनन राम निवासी वार्ड नं.-2 पोलियां बीत को उपरोक्त मुकद्दमे में जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान रविवार रात व सोमवार को 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस द्वारा नशा अधिनियम के तहत मामले की जांच की जा रही
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ट्रक चालक ने ट्रक में रखी चूरा-पोस्त की खेप पकडऩे से पहले गोंदपुर वैहली निवासी को चूरा-पोस्त की सप्लाई दी थी। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस मामले में जांच के दौरान अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस द्वारा नशा अधिनियम के तहत मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि अमराली में पकड़े गए चूरा-पोस्त के मामले की जांच के दौरान गोंदपुर वैहली व पोलियां निवासी 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गोंदपुर वैहली निवासी से 68 किलो चूरा-पोस्त रिकवर किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News