यहां उद्योगों द्वारा खुले में फैंका जा रहा वेस्ट मैटीरियल

Monday, Jun 10, 2019 - 10:56 PM (IST)

टाहलीवाल, (गौतम) हरोली क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व बेला बाथड़ी में कुछ उद्योगों द्वारा खुले में फैंका गया बेस्ट मैटीरियल व प्रदूषित पानी पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है। एक तरफ विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कहीं पौधे तो कहीं नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है कुछ उद्योगों द्वारा खुले में प्रदूषित पानी और वेस्ट मैटीरियल फैंककर पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उद्योगों द्वारा खुले में बेस्ट मैटीरियल फैंकने के कारण पशु बीमार हो रहे हैं।

प्रदूषित पानी की निकासी खुले में की जा रही

नियमों को ताक पर रखकर उद्योगों द्वारा प्रदूषित पानी की निकासी खुले में की जा रही है। टाहलीवाल अमराली मार्ग पर व बेला बाथड़ी में खुले में वेस्ट मैटीरियल के ढेर लगाए गए हैं। पर्यावरण नियंत्रक ऊना एस.के. धीमान का कहना है कि मामला ध्यान में आ गया है जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

 

Kuldeep