Una: उपमुख्यमंत्री की बेटी के आशीर्वादोत्सव में पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:26 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): सत्संग केंद्र अमराली में प्रवचनों की अमृत वर्षा करने के उपरांत राधास्वामी सत्संग डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ढिल्लों गोंदपुर जयचंद में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा के “आशीर्वादोत्सव” में पहुंचे। अमराली में सूचना मिलने पर संगत शनिवार रात से ही पहुंचना शुरू हो गई थी और सुबह तक टाहलीवाल-लालूवाल, टाहलीवाल-अमराली, टाहलीवाल-बीटन व टाहलीवाल-दुलैहड़ मार्ग डेरा सेवकों के सहयोग से पार्किंग स्थल में बदल गया।

सत्संग खत्म होने के बाद जाम लग गया। हालांकि डेरा ब्यास के सेवकों व हरोली पुलिस ने यातायात को सुचारू रखने में अहम भूमिका निभाई। डेरा ब्यास जी महाराज सत्संग करने के उपरांत गोंदपुर जयचंद में आयोजित आशीर्वादोत्सव में आस्था व सचिन को आशीर्वाद देने पहुंचे। यहां नवयुगल जोड़े ने महाराज को प्रणाम करके उनका अभिवादन किया और उपमुख्यमंत्री ने पहले से ही डेरा ब्यास प्रमुख के स्वागत की तैयारी की हुई थी।

इस दौरान जिला ऊना सहित हिमाचल व पंजाब के बड़े-बड़े नेताओं ने भी विवाह समारोह में उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा हमारी बेटी भी हमारा बेटा ही है, किसी से भी कोई शगुन का लिफाफा न लेकर एक नया संदेश दिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep