सैनिक की पत्नी से छेड़छाड़-दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव

Friday, Apr 27, 2018 - 03:15 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): बड़सर में एक महिला द्वारा गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म करने का प्रयास व मारपीट का आरोप लगा है। वहीं इस मामले में शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने और बडसर विधायक के भी मामले में पुलिस पर दबाब बनाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते पीडित महिला ने जिलाधीश हमीरपुर को ज्ञापन सौंप कर मामले में जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मागं की है। कलौहण पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा से मिला। पीड़िता अंजना कुमारी ने  बताया कि उसका पति सेना में तैनात है।

दोषी लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई
वह अपने घर में अकेली अपनी बच्चों के साथ रह रही है। उसका अारोप है कि उसके साथ गांव जंदराणा के 2 लोगों ने अशलील हरकते और रेप करने के बारे में 21 मार्च देर रात पुलिस थाना बड़सर में शिकायत दर्ज करवाई गई है। लेकिन आज भी दोनों दोषी खुले में घूम रहे हैं और मेरे ऊपर केस वापिस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं पीड़िता की बहन ने बताया कि बडसर पुलिस दोषी लोगों के खिलाफ आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर आज तक पुलिस कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पाई है।

kirti