परौर-धीरा-पुढ़बा रोड : अप्रैल के बाद पड़ेगी टारिंग, मार्च के पहले हफ्ते तक गग्गल में पुल से दौड़ेंगी बसें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 06:47 PM (IST)

परौर ( पांजला) :  सुलह विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन परौर-धीरा-पुढ़बा सड़क के सुदृढ़ीकरण और चौड़ाई के कार्य को मई 2023 में पूरा करने की तैयारी है। धीरा से आगे गग्गल में ताल खड्ड पर पुल बनाने का काम जोरों पर है। लोक निमार्ण विभाग की माने तो पुल का करीब 40 फीसदी काम पूरा हो चुका है। मार्च के पहले हफ्ते में काम पूरा कर वाहनों के लिए खोलने की तैयारी है। जबकि सड़क पर डंगे व अन्य कार्य अप्रैल से पहले पूरा कर मई में टारिंग की जाएगी। करीब 21 करोड़ तीन लाख की राशि से बनने वाली इस सड़क के बनने से दर्जनों गांवों को फायदा मिलेगा। इस सड़क के डबललेन बनने से ज्वालामुखी, देहरा, चंडीगढ़, हमीरपुर, सुजानपुर, शिमला, दिल्ली आदि अन्य जगहों को जाने के लिए काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि यह सड़क पलम और चंगर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है। सड़क खुली न होने के कारण कई बार लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

खत्म होगी चंगर और पलम क्षेत्रों की दूरी
बता दें कि परौर-धीरा-पुढ़बा सड़क पलम और चंगर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ती है। सड़क खुली न होने के कारण कई बार लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क की दशा सुधरने से परौर से लेकर पुढ़बा तक खड़ौठ, बल्ला, पनापर, गगल, औचा, धीरा, थलियाल समेत कई पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही पुढ‍़वा से परौर पहुंचने में समय भी कम लगेगा।  लोक निमार्ण विभाग भवारना के एक्सईएन मुनीष सहगल ने बताया कि परौर-धीरा-पुढ़बा सड़क के तहत ताल खड्ड पर पुल के काम को मार्च महीने में पूरा कर पहले हफ्ते में वाहनों के लिए खोलने की तैयारी है। सड़क पर टारिंग का काम अप्रैल के बाद किया जाएगा। बरसात से पहले सड़क को चकाचक करने की तैयारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News