Swine flu का कहर जारीः एक और मरीज ने तोड़ा दम, बढ़ती जा रही मरने वालों की संख्या

Sunday, Feb 17, 2019 - 10:14 AM (IST)

पांवटा साहिब(रोबिन) : हिमाचल में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक और युवती की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मामला पावटा साहिब का है। जहां एक युवती लगभग एक सप्ताह से पीड़ित थी। जिसका इलाज पांवटा अस्प्ताल में चल रहा था। लेकिन उसकी खराब हालत को देख डाक्टरों ने उसे नाहन मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया। उसके बाद युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। लेकिन पीजीआई चंडीगढ़ में भी वेंटिलेटर ना मिलने की वजह से युवती को एक निजी क्लीनिक पर ले जाया गया। तब तक युवती के तबीयत अधिक बिगड़ चुकी थी। जिसके बाद युवती की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से युवती की मौत की पुष्टि पावटा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उदय ठाकुर ने की है।

kirti