सोलन में नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू का प्रकोप, 3 सैंपल CRI भेजे

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:45 AM (IST)

सोलन : जिला में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल में लगातार संदिग्ध रोगी आ रहे हैं। बुधवार को 3 मरीजों के सैंपल सी.आर.आई. कसौली भेजे गए हैं। जिला में अब तक 13 रोगी स्वाइन फ्लू के सामने आ चुके हैं और इनमें से 1 की मौत भी हो चुकी है। क्षेत्रीय अस्पताल में स्वाइन फ्लू रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगियों को रखा गया है।

अस्पताल में रोगियों को पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इसे देखते हुए अधिकतर लोग यहां मास्क पहनकर आ रहे हैं। इसके अलावा जिलाभर में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर व वूमैन सैल द्वारा स्वाइन फ्लू से बचने के लिए सैमीनार आयोजित किया गया। सैमीनार में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विनोद कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर की सुपरवाइजर शांति गांगटा व आशा वर्कर गुरदीप कौर द्वारा विद्यार्थियों व स्टाफ को स्वाइन फ्लू के बारे में जागरूक किया गया।

प्राचार्य डा. ऊषा नेगी ने विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी व अन्य सभी इन बातों पर अमल करेंगे व लोगों को भी स्वाइन फ्लू के बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान प्रो. डा. अनीता ठाकुर, प्रो. राजेश भट्ट, डा. बी.एन. कमल, प्रो. जगदेव, डा. सतीश ठाकुर, प्रो. दीपक शर्मा, प्रो भुवनेश्वरी कश्यप, प्रो. अंकुर सूद, प्रो. मिताली, सुपरिंटैंडैंट पी.सी. मस्ताना, सीनियर असिस्टैंट मीना शर्मा, लाइब्रेरियन रजनी व विद्यार्थी मौजूद रहे।
 

kirti