हिमाचल में स्वाइन फ्लू के कहर से 86 वर्षीय महिला ने गंवाई जान

Thursday, Feb 21, 2019 - 02:55 PM (IST)

ऊना : हिमाचल में स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है। आए दिन नए मरीज इसकी चपेट में आ रहे हैं। यही नहीं, इस बीमारी से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऊना जिले की अमलैहड़ निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने इलाज के दैरान दम तोड़ दिया है। कुछ दिन पहले मृतका को परिवार द्वारा होशियरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे मोहाली के आईवी अस्पताल रेफर कर दिया गया.16 फरवरी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब तक 230 मामले सामने आए हैं, जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू हो हुई है। हालांकि स्वास्थ विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।

kirti