हिमाचल में 6 माह के बच्चे ने PGI में स्वाइन फ्लू के कारण तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 11:15 AM (IST)

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू की चपेट में आए 6 माह के बच्चे की मौत हो गई है। यह बच्चा शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला था। राज्य निगरानी अधिकारी आफिसर डॉ. सोनम नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 10 फरवरी को बच्चे को चंडीगढ़ पी.जी.आई. में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसका स्वाइन फ्लू टैस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उन्होंने बताया कि राज्य में स्वाइन फ्लू से इस साल यह पहली मौत है तथा इसके बाद प्रदेश प्रशासन हरकत में आ गया है। उन्होंने बताया कि आई.जी.एम.सी. अस्पताल में गत डेढ़ माह के भीतर 8 रोगियों के सैम्पल पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 4 शिमला के हैं तथा शेष राज्य के अन्य जगहों से हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News