नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Monday, Mar 11, 2019 - 01:22 PM (IST)

चंबा (विनोद): पिछले साल अदालत में नौकरी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी को चम्बा पुलिस ने छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार को अदालत के सामने पेश किया। चम्बा अदालत ने आरोपी को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले साल नवम्बर माह में प्रदेश उच्च न्यायालय ने कुछ पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को बुलाया। बाद में किन्हीं कारणों के चलते इस साक्षात्कार प्रक्रिया का परिणाम घोषित नहीं हुआ। इस पर गौतम प्रजापति उर्फ गौतम सौलंकी ने अदालत की साइट में सेंध लगाकर वहां से प्रतिभागियों का डाटा उठा लिया और फिर प्रतिभागियों के साथ संपर्क करके खुद को उच्च अदालत का अधिकारी बता कर नौकरी पाने के लिए 25 हजार रुपए खाते में डालने के लिए कहा। 

इस शातिर ने अपने इस कारनामे के दम पर कई लोगों को नौकरी देने के बहाने चूना लगाया। चम्बा पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने इस संदर्भ में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच प्रक्रिया को शुरू किया तो पुलिस के हाथ एक आरोपी लगा। इस मामले में मास्टरमाइंड के बारे में पुलिस को जानकारी तो मिल गई थी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक मामले में गौतम प्रजापति को पकड़ा तो जिला पुलिस को इस बारे में सूचना मिली। जिला पुलिस ने उक्त राज्य की पुलिस के साथ संपर्क किया, जिसके चलते नौकरी के नाम पर लोगों के साथ थोखाधड़ी करने वाले इस मुख्य आरोपी को छत्तीसगढ़ में जाकर हिरासत में ले लिया।

Ekta