बहुचर्चित SMS फ्रॉड मामला: एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़ों की ठगी का मुख्य आरोपी (Video)

Friday, Sep 06, 2019 - 10:08 AM (IST)

ऊना (अमित): ऊना में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करने का मुख्य आरोपी आखिरकार एक साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा। बता दें कि करीब 2 साल पहले ऊना में इंडिया एडवर्टाइजमेंट सर्विस के नाम से एक कंपनी आई और लोगो को एंड्रॉइड एप्प के जरिए SMS भेजकर पैसे कमाने का लालच दिया। ऊना ही नहीं बल्कि हिमाचल, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के हजारों लोग इस कंपनी के झांसे में आ गए और अपनी करोड़ों की गाढ़ी कमाई इस कंपनी पर लुटा दी। लोगों को ठगी का पता तब चला जब 4 सितंबर 2018 को कंपनी ऊना का ऑफिस बंद करके फरार हो गई जिसके बाद ऊना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कंपनी के एमडी और मुख्य आरोपी प्रवीण उर्फ मोहित ने माननीय कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली। 

पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा और हाईकोर्ट ने प्रवीण की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही आरोपी अंडर ग्राउंड हो गया जिसकी तालाश में ऊना पुलिस ने कई राज्यों में दबिश तो दी लेकिन हर बार खाली हाथ ही लौटना पड़ा। अब एक साल बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के मुरथल में दबिश दी और मुख्य आरोपी प्रवीण उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे कोर्ट में पेश करके रिमांड की मांग की जाएगी।

Ekta