Kullu में लोकसभा चुनावों के लिए स्वीप गतिविधियां तेज : DC Yunus

Thursday, Mar 14, 2019 - 03:35 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (डी.सी.) कुल्लू यूनुस ने चुनाव से जुड़ी समस्त गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक आने के लिए प्रेरित करने को सर्वाधिक महत्व देते हुए यूनुस ने जिला में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी ‘स्वीप’ गतिविधियों में तेजी लाने तथा इन्हें परिणामोन्मुख बनाने के लिए नोडल अधिकारी सहित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिलाभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए सभी एस.डी.एम. तथा नोडल अधिकारी ने खाका पहले ही तैयार कर लिया है।

Vijay