Himachal: कांगड़ा की बेटी स्वाति ने बढ़ाया मान, एमएससी बॉटनी में हासिल किया गोल्ड मैडल
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 10:52 PM (IST)

परवाणू (विकास): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां उपमंडल के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव ठारू की होनहार बेटी स्वाति ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। स्वाति ने प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एमएससी बॉटनी में टॉप कर गोल्ड मैडल हासिल किया है। यह सम्मान उन्हें यूनिवर्सिटी के मैडल डिस्ट्रीब्यूशन समारोह के दौरान कुलपति प्रोफेसर डॉ. रेणु विज द्वारा प्रदान किया गया।
स्वाति की शैक्षणिक यात्रा किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है। वह न सिर्फ एमएससी बॉटनी में अव्वल रहीं, बल्कि बीएड में भी पंजाब यूनिवर्सिटी के कॉलेज से टॉप कर चुकी हैं। यही नहीं, उन्होंने दोनों विषयों में नैशनल एलिजिबिलिटी टैस्ट व जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी क्वालिफाई कर ली है, जो उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।
फिलहाल स्वाति पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं और शोध के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उनके इस मुकाम के पीछे परिवार का सहयोग भी अहम रहा है। उनके पिता राकेश कुमार राज्य की खुफिया एजेंसी सीआईडी में परवाणू में तैनात हैं।