इंडियन नेवी में लैफ्टिनैंट बनी उसतेहड़ की स्वाति

Saturday, Mar 13, 2021 - 11:30 PM (IST)

बैजनाथ (ब्यूरो): उपमंडल बैजनाथ की नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के उसतेहड़ निवासी स्वाति ने इंडियन नेवी में लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र व प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। स्वाति ने व‌र्ष 2017 में आर्मी नर्सिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आर्मी कमांड अस्पताल लखनऊ में 4 वर्ष प्रशिक्षण लिया। स्वाति को मुंबई में इंडियन नेवी में लैफ्टिनैंट के रूप में तैनाती दी गई है। स्वाति की 10वीं की शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल से हुई है। स्वाति के इंडियन नेवी में जाने पर उनके परिजनों पिता राज कुमार, माता वीना देवी, बहन स्मृति और भाई साहिल ने खुशी व्यक्त की है।

Content Writer

Vijay