ट्रक की टक्कर से पंजाब के श्रद्धालु की मौत

Monday, Apr 15, 2019 - 08:50 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य पर श्री नयनादेवी जी मंदिर में माथा टेकने जा रहे एक श्रद्धालु की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य का तरनतारन निवासी एक परिवार रविवार को नवरात्रों के दौरान शीश नवाने नयनादेवी मंदिर जा रहे थे कि जब अमरीक सिंह उसकी पत्नी राजेंद्र कौर व उनका परिवार बस्सी के समीप गुरु का लाहौर नामक स्थान पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से आ रहे एक पंजाब नंबर ट्रक ने अमरीक सिंह को टक्कर मार दी जिससे अमरीक सिंह बुरी तरह घायल हो गया।

शव का पंचनामा करके परिजनों को सौंप दिया

घायल अमरीक सिंह को तुरंत नजदीकी सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब पहुंचाया गया, जहां जख्मों का ताव न सहते हुए अमरीक सिंह ने दम तोड़ दिया। मृतक अमरीक सिंह के शव का पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि इस बाबत पुलिस थाना कोट में ट्रक चालक के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता की धारा 279/337/304ए तथा मोटर व्हीकल एक्ट 187 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

Kuldeep