खाकी की गुंडागर्दी, ड्राइवर को बिना वजह मारा थप्पड़

Monday, Jul 29, 2019 - 08:22 PM (IST)

स्वारघाट, (पवन): खाकी की गुंडागर्दी एक बार फि र खुलकर सामने आई है, जिसमें सदर थाना के एक पुलिस कर्मी ने बेवजह एक ट्रक चालक को थप्पड़ रसीद कर दिया है। ट्रक चालकों का कहना है कि चोरों और शरारती तत्वों पर रौब दिखाने की बजाय पुलिस अपनी वर्दी की धौंस ट्रक चालकों पर दिखा रही है। भुक्तभोगी ट्रक के चालक गुलशन कुमार पुत्र इंद्र सिंह गांव ज्योरीपत्तन डाकघर जकातखाना जिला बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर छड़ोल स्थान पर लैंड स्लाइङ्क्षडग हुई थी, जिसमें हाईवे से गुजर रहे 2 ट्रक स्लाइङ्क्षडग की चपेट में आ गए थे और ट्रकों के चालक भी हादसे में बाल-बाल बचे थे। गुलशन के अनुसार जिस समय स्लाइङ्क्षडग हुई उस समय हाईवे के दोनों तरफ  जाम था, जिसके चलते उक्त दोनों ट्रक भी अचानक हुई स्लाइङ्क्षडग की चपेट में आ गए। आगे चल रहे ट्रक पर तो काफ ी मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे थे लेकिन उसके पीछे चल रहे गुलशन कुमार के ट्रक पर छोटे-छोटे पत्थर और मिट्टी गिरी थी।

गाली-गलौच कर काफ ी देर तक वर्दी की धौंस जमाता रहा

गुलशन कुमार ने तुरंत कुछ अन्य चालकों के साथ मिलकर ट्रक पर गिरे मलबे और पत्थरों को हटाया और उसके बाद ऊपर पहाड़ी से और पत्थर न गिरें, इस कारण गुलशन कुमार ने ट्रक को मलबे से निकालकर ट्रक को दूसरी साइड (गलत दिशा) में खड़ा किया ही था कि सदर थाना से पहुंचे एक पुलिस कर्मी द्वारा बिना कोई वजह और कारण जाने ट्रक चालक गुलशन कुमार को तमाचा मार दिया और उसके बाद गाली-गलौच कर काफ ी देर तक वर्दी की धौंस जमाता रहा और अन्य लोगों से भी बहस करता रहा। इस बाबत ट्रक चालक गुलशन ने ई-समाधान वैबसाइट पर एस.पी. बिलासपुर और एच.पी. पुलिस के सिटीजन पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है।

Kuldeep