अब बिगड़ैल चालकों पर सख्ती बढ़ी, 5 माह में वसूले 7.55 लाख

Thursday, Jun 27, 2019 - 10:11 AM (IST)

स्वारघाट : स्वारघाट पुलिस ने क्षेत्र की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे बिगड़ैल चालकों पर शिकंजा कस दिया है। प्रदेश के प्रवेश द्वार स्वारघाट में पिछले 5 माह में मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत पुलिस ने 7 लाख 55 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूला है तो वहीं ड्रंकन ड्राइविंग के भी कुल 427 चालान करके 12 लाख 81 हजार रुपए का जुर्माना भी सरकारी खजाने में जमा करवाया है।

ट्रैफिक पुलिस में तैनात कर्मियों के मुताबिक पुलिस प्रत्येक दिन ऐसे चालकों पर कार्रवाई कर रही है। माहवार आंकड़ों की बात की जाए तो 5 माह के कार्यकाल में ही फ रवरी माह में स्वारघाट पुलिस ने मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कुल 428 चालान किए, जिनमें से 329 चालान मौके पर चुकता किए गए हैं तो वहीं 99 चालान कोर्ट को भेजकर बिगड़ैल चालकों से 1 लाख 18 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है तो वहीं मार्च माह में पुलिस द्वारा कुल 480 चालान किए गए हैं, जिनमें से 363 कम्पाऊंड तथा 117 कोर्ट को भेजकर 1 लाख 18 हजार 400 रुपए जुर्माना ठोका गया है।

इसके साथ ही अप्रैल माह में कुल 520 चालान करके 407 कम्पाऊंड तथा 113 कोर्ट को भेजकर 1 लाख 51 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल किया है तो मई माह में आए उछाल के तहत कुल 614 चालान करके 515 कम्पाऊंड तथा 99 चालान कोर्ट को भेजकर जुर्माना सीमा को बढ़ाकर 2 लाख 50 हजार 900 रुपए तक पहुंचाया गया है तो अभी चल रहे जून माह में कुल 579 चालान करके 1 लाख 15 हजार रुपए वसूले गए हैं।

kirti