पाकिस्तान के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, निकाली शव यात्रा

Monday, Feb 18, 2019 - 04:27 PM (IST)

स्वारघाट (मुकेश): सोमवार को पुलवामा हमले के विरोध में स्वारघाट बाजार बंद रहा। पुलवामा में सी.आर.पी.एफ . काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध में लोगों के बीच फूटे गुस्से के तहत व्यापार मंडल स्वारघाट व स्थानीय लोगों द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान की शव यात्रा निकालने के बाद उसका पुतला जलाया गया। देश के सैनिकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले के बाद लोगों के दिलों में पाकिस्तान के खिलाफ  धधक रही प्रतिशोध की ज्वाला के कदम इंद्र देव की वर्षा भी नहीं रोक पाई और बारिश के बीच सैंकड़ों लोगों ने रोष रैली निकालने के बाद पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

सभी दुकानदार व स्थानीय लोग एकत्रित हुए जिसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा पाकिस्तान विरोधी जोरदार नारेबाजी के बीच जुलूस की शक्ल में यह काफिला एस.डी.एम. कार्यालय पहुंचा और क्षेत्र में घूम रहे कश्मीरी लोगों के खिलाफ  एस.डी.एम. अनिल चौहान को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके पश्चात सभी लोग बाजार में रोष रैली निकालने के बाद स्वारघाट चौक पर इक_ा हुए और मिलकर पाकिस्तान के पुतले को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

 

Kuldeep