Bilaspur: आसमानी बिजली गिरने से इंडस्ट्री तबाह, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:05 PM (IST)

स्वारघाट (रोहित): गत वीरवार देर रात उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाली ग्राम पंचायत री के डडवाल गांव में पुराने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे के साथ सटी फर्नीचर इंडस्ट्री आसमानी बिजली गिरने से जलकर राख हो गई। इस घटना में फर्नीचर इंडस्ट्री के मालिक रमेश चंद को 15 से 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे उस समय हुई जब बारिश और तूफान के साथ आसमानी बिजली चमक रही थी। स्थानीय लोगों, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन इंडस्ट्री के अंदर रखी मशीनरी और सामान जलकर राख हो गया।
फर्नीचर इंडस्ट्री के मालिक रमेश चंद निवासी गांव व डाकघर स्वाहण तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर ने बताया कि पिछली रात जब बारिश, तूफान और आसमानी बिजली चमक रही थी तो इस दौरान करीब साढ़े 10 बजे आसमानी बिजली इंडस्ट्री की बिल्डिंग पर गिरी, जिससे इंडस्ट्री में आग लग गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान बिजली नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डडवाल गांव के लोगों को जैसे ही आग लगने का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए आग बुझाने में जुट गए। उसके बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम और नयना देवी से फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मेहनत से 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के संबंध में पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इंडस्ट्री के मालिक ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।