Bilaspur: मकानों में आईं दरारें, 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट बनाकर कार्यालय भेजें अधिकारी
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 04:11 PM (IST)
स्वारघाट (राम सिंह): डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने शुक्रवार को बेहल के समीप खैरियां गांव का दौरा किया। जहां उन्होंने लोगों की शिकायत पर मकानों में आई दरारों का जायजा लिया। गौरतलब है कि खैरियां गांव के पास से भानुपल्ली से बिलासपुर रेलवे लाइन के अंतर्गत कंपनी द्वारा बनाई जा रही टनल नंबर-10 का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस टनल के निर्माण के दौरान अनियंत्रित ब्लास्टिंग से गांव के कई मकानों में दरारें आई हैं जिसके चलते डीसी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
डीसी ने बताया कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसके चलते सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों, रेलवे प्रोजैक्ट से जुड़े अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। इस मौके पर उन्होंने मकानों का जायजा लिया और प्रोजैक्ट के निर्माण से पूर्व मकानों के लिए फोटो भी मौके पर देखे। उन्होंने सभी अधिकारियों को 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट बनाकर कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम सवारघाट सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।