किसान आंदोलन के समर्थन में स्वारघाट में किया चक्का जाम, लोगों को हुई असुविधा

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 07:01 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों द्वारा बुलाई गई भारत बंद की कॉल पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले स्वारघाट में किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर किसानों ने एन.एच.-205 चंडीगढ़-मनाली के स्वारघाट चौक पर चक्का जाम कर सड़क को बंद कर दिया। करीब एक घंटा बाधित रही इस सड़क से लोगों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि किसानों द्वारा बीमार व्यक्तियों की गाडिय़ों को जाने दिया गया। स्वारघाट में गरजे इन किसान नेताओं का कहना था कि हर हाल में इन कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए। किसान नेताओं का कहना था कि कभी 400 में मिलने वाला घरेलू गैस सिलैंडर आज एक हजार रुपए से ऊपर हो गया है तो सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते ऐसी कोई वस्तु नहीं बची है जिस पर महंगाई की काली नजर नहीं पड़ी है। किसान नेताओं का साफ  कहना था कि तीनों कृषि बिलों को निरस्त करने के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी दी जानी चाहिए।

किसानों का कहना था कि आज महंगाई चरम सीमा पर है तो दिल्ली में किसान पिछले 9 महीनों से धरने पर हैं, लेकिन मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की समस्याओं को सुनने की बजाय आंदोलन को कुचलने में लगी है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हालांकि भारत बंद का स्वारघाट बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिला तथा स्वारघाट में बाजार खुलने के साथ ही लोग रोजमर्रा की तरह खरीददारी करते देखे गए।
इस प्रदर्शन में के.के. कौशल, लेख राम वर्मा, प्रवेश चंदेल, भाग सिंह चौधरी सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News