करंट लगने से व्यक्ति की मौत

Tuesday, Jul 11, 2017 - 12:57 AM (IST)

स्वारघाट : स्वारघाट के साथ लगते जिला सोलन की ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव बोहरी में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोहरी गांव का जगत राम (50) पुत्र संत राम रोजाना कि तरह रविवार शाम को भी अपनी सब्जी की फसल को पानी लगाने के लिए साथ लगती लूहंड खड्ड में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जगत राम पहले भी लूहंड खड्ड से टुल्लू पंप की सहायता से पानी लिफ्ट करके अपनी फसल को पानी लगाता रहता था लेकिन रविवार शाम घर से अकेला निकला जगत राम टुल्लू पंप लगाते वक्त करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब काफी देर तक जगत राम घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने मौके पर जाकर पाया कि जगत राम मुंह के बल अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजनों ने जगत राम को तुरंत एफ .आर.यू. सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने जगत राम को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जोघों की टीम भी मौके पर पहुंची और पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई अमल में लाई गई।

करंट लगने से मौत के आगोश में समाए जगत राम का पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा इस बाबत जोघों चौकी में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
 चमन लाल, ए.एस.आई., पुलिस चौकी जोघों