स्वां नदी का सीना छलनी कर रहा पीला पंजा, खोखले साबित हो रहे विभाग के दावे

Monday, Aug 21, 2017 - 04:19 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा): ऊना जिला में खननकारियों का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऊना की जीवनधारा कही जाने वाली स्वां नदी में नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं का पीला पंजा निददिहाड़े सरेआम लगातार खनन में जुटा है। और तो और खननकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने सरकार की ओर से करोड़ों रुपए खर्च कर नदी के किनारे बनाए गए तटों के ऊपर से अवैध रास्ते भी बना लिए हैं। जबकि प्रशासन सिर्फ खोखले दावों से खानापूर्ति करने में लगा है।


खनन विभाग ने जो नियम तय किए हैं उनके मुताबिक किसी भी खड्ड के तल को एक मीटर से ज्यादा खनन के लिए खोदा नहीं जा सकता और ना ही इसमें मशीनरी यानी जेसीबी का प्रयोग किया जा सकता है। बावजूद इसके प्रशासन की नाक तले ये सब हो रहा है। नियमों की अनदेखी ना सिर्फ मवेशियों बल्कि आम दिनों में नदी के आरपार जाने वाले लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन गई है।