न्यूगल में बने झूला पुल पर मंडराने लगे खतरे के बादल

Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:53 AM (IST)

पालमपुर (मुनीष): सौरभ वन विहार के निकट न्यूगल खड्ड में बने झूला पुल पर फिर संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं। शनिवार को बादल फटने से न्यूगल खड्ड में आई बाढ़ से इस पुल को सहारा देने के लिए लगाई गई कुछ सेफ्टी केबल भी टूट गई हैं। इसके अलावा पुल के एक पिल्लर के नीचे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है। इस पिल्लर में लगाए गए सरिया भी अब बाहर आने लग पड़े हैं। इसके अलावा पुल में लगी लकड़ी के कुछ हिस्से भी अब गल-सड़ गए हैं।

लोहे के रस्सों के सहारे बने इस झूला पुल का निर्माण 1985 में हुआ था। उस समय पालमपुर के कंडी सहित कई गांवों के लोगों व छोटे वाहनों के लिए इसी पुल का इस्तेमाल होता था। बाद में इसके साथ बड़ा पुल बन गया। इसके बाद यह पुल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया। कुछ साल पहले यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद इस पुल की मुरम्मत की गई थी। इसी पुल पर शेरशाह फिल्म सहित कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। ऐसे में शेरशाह फिल्म आने के बाद यह पुल पर्यटकों के लिए और भी आकर्षण का केंद्र बन गया।

Edited By

Simpy Khanna