दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट की दूसरी आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Wednesday, Jul 19, 2017 - 12:06 AM (IST)

बिलासपुर: बरमाणा थाना के अंतर्गत 31 जुलाई, 2015 में एक कम्प्यूटर जोन की दुकान में तोडफ़ोड़ और दुकान के मालिक के साथ मारपीट को लेकर कथित पत्रकार मधु शर्मा ने भी मंगलवार को बिलासपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इस केस को लेकर छानबीन कर रहे बरमाणा थाना के अन्वेषण अधिकारी संजीव पुंडीर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय से कुछ शर्तों पर जमानत मिल गई है। आरोपी महिला मधु शर्मा पुत्री धर्मा राम शर्मा कोटखाई जिला शिमला की रहने वाली है जबकि दूसरा आरोपी रामपाल हमीरपुर जिला के बड़सर क्षेत्र के नेरी गांव का निवासी है लेकिन पिछले कई वर्षों से शिमला में रह रहा था। 

कई लोगों को बेवकूफ बनाकर बटोरा पैसा 
बता दें कि इन दोनों की जोड़ी ने पत्रकारिता एवं ब्राह्मण सभा के नाम पर कई लोगों को बेवकूफ  बनाकर पैसा बटोरा है परंतु बरमाणा में कम्प्यूटर जोन के मालिक संजीव शर्मा के साथ की गई मारपीट के बाद दोनों ही भूमिगत हो गए थे। अब 2 साल बाद रामपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद मधु शर्मा ने भी मंगलवार को बिलासपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।