हैरत: जब चिलचिलाती गर्मी में रेंग-रेंग कर फरियाद लगाने DC ऑफिस पहुंची बुजुर्ग

Tuesday, Apr 18, 2017 - 02:43 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर में उस समय लोग हैरान रह गए जब 35 डिग्री सेल्सियस गर्मी के बीच सड़क पर रेंगते-रेंगते एक वृद्ध दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए फरियाद लेकर डीसी दफ्तर जाने को मजबूर हुई। बताया जाता है कि यहां जिलाधीश हमीरपुर के कार्यालय में पहुंची महिला ने अपना दुखड़ा सुनाया। परोल गांव की विमला देवी (65) ने बताया कि अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकती हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। उसने कहा कि पिछले पांच महीने से उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रही है। इससे घर चलाना मुश्किल हो गया है। जब पैसे नहीं मिले तो ऐसी धूप में ही घर से निकलना पड़ा।


एक बार फिर सामाजिक सुरक्षा के दावों की पोल खुली
इस घटना से एक बार फिर सामाजिक सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। दरअसल कल्याण विभाग पेंशन नहीं दिए जाने के पीछे भोरंज उपचुनाव का हवाला दे रहा है। महिला ने बताया कि उनके माता-पिता की सालों पहले मौत हो चुकी है। वे मजदूरी करने के लायक भी नहीं है। केवल सरकार से मिलने वाली 650 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर ही पूरी तरह निर्भर हैं। उसने कहा कि बीमारी की हालत में दवा लेने के लिए भी पैसे नहीं है। इसी के चलते वे उपायुक्त के पास पहुंचीं, लेकिन वहां भी उसे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि जिला कल्याण विभाग को पेंशन का वितरण समय पर करने के निर्देश दिए जाएंगे।