जल शक्ति विभाग की टीम का औचक निरीक्षण, सिम्बली में 4 टुल्लू पंप किए जब्त

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 07:38 PM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): नूरपुर जल शक्ति विभाग की टीम ने अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा के नेतृत्व में अचानक क्षेत्र के सिम्बली गांव में औचक निरीक्षण किया तथा पाया कि कुछ लोग नलों के साथ प्रत्यक्ष रूप से टुल्लू पम्प लगाकर पानी की सप्लाई खींच रहे हैं। अमित डोगरा व उनकी टीम ने 4 लोगों के टुल्लू पम्प मौका पर जब्त कर विभाग को पानी के कनैक्शन बंद करने के फरमान जारी कर दिए हैं। अमित डोगरा ने बताया कि उक्त क्षेत्र से कुछ लोगों की पानी की किल्लत को लेकर शिकायतें आ रही थीं जिसका संज्ञान लेकर अचानक निरीक्षण किया गया। अमित डोगरा ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों द्वारा नलों के साथ टुल्लू पम्प लगाए जा रहे हैं, उनकी सूचना विभाग को दे। अमित डोगरा ने कहा कि नूरपुर शहर में भी जल्द ही ऐसा ही अभियान छेड़ा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News