औचक निरीक्षण के दौरान रेहड़ी धारकों की खुली पोल, मचा हड़कंप

Thursday, Mar 30, 2017 - 04:06 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन में रेहड़ियों की जांच के लिए गठित टीम उस समय दंग रह गई, जब औचक निरीक्षण के दौरान रेहड़ी धारकों की पोल खुल गई। दर्जनों रेहड़ियां 'सबलेट' निकली। उल्लेखनीय है कि शहर में कई ऐसे रेहड़ी धारक हैं, जिन्होंने सबलेटिंग की है और उन्हें किराए पर चढ़ाकर मोटा मुनाफा वसूल रहे हैं। यही नहीं कुछ रेहड़ियां तो रसूखदार लोगों की भी है जिनके नाम पर एक से ज्यादा लाइसेंस हैं। 


आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी नगर परिषद की यह कार्रवाई
मनोनीत पार्षद अमन सेठी ने बताया कि औचक निरीक्षण में कमेटी को कुछ रेहड़ियां सबलेटिंग की मिली है। जिसके बाद नगर परिषद द्वारा सबलेटिंग करने वाले इन रेहड़ी धारकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लाइसेंसों को जल्द ही रद्द करेगी। उन्होंने बताया कि कुछ रेहड़ियों के पास लाइसेंस नहीं थे उनको बंद करवाया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई शहर में जारी रहेगी