Watch Video: 'रिकॉर्ड जलाकर भ्रष्टाचार के सुबूत मिटाने की कोशिश'

Saturday, Dec 03, 2016 - 04:06 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): बीजेपी पार्टी के मुख्य संचेतक एवं विधायक सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश सरकार पर अंदरखाते में चहेतों को नौकरी देने का आरोप लगाया है। हमीरपुर के सर्किट हाऊस में भारद्वाज ने कॉपरेटिव बैंक में अंदरखाते अपने लोगों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद अपने भ्रष्टाचार केसों में उलझे हुए हैं और इस कारण सारा प्रशासन भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। 


जानकारी के मुताबिक सुरेश भारद्वाज ने कॉपरेटिव बैंक में नौकरियों को देने के रिकॉर्ड को जलाने के लिए परमिशन मांगने की बात की जा रही है जिससे सरेआम धांधली का पता चल रहा है। 


सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने नौकरी के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड को जिम्मा सौंपा है और सरकार के चहेते लोगों के बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए भर्ती नियमों को ताक परख कर की जा रही है। साथ ही नौकरी की भर्ती के लिए पेपरों को जलाने के लिए परमिशन की मांग की जा रही है जिससे सरेआम भ्रष्टाचार का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांगेस सरकार के समय में पूरा प्रशासन भी पंगु बना हुआ है और भ्रष्टाचार से कोई भी अछूता नहीं रहा है।