सूरज की डेडबॉडी पर 22 नहीं 32 निशान थे, CBI ने किया नया खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 03:53 PM (IST)

शिमला : लॉकअप हत्याकांड में सीबीआई की जांच में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई ने शनिवार को अदालत में 600 पन्नों की जो चार्जशीट सौंपी है, उसमें सनसनीखेज खुलासा किया गया है। सीबीआई ने जो चालान पेश किया है उसके मुताबिक पुलिस के जरिये सूरज की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था, उसमें चोट के 22 निशान होने का जिक्र था, जबकि सीबीआई  ने अपनी देखरेख में दोबारा पोस्टमॉर्टम करवाया, तो उसमें शरीर पर 32 निशान पाए गए थे। बताया जा रहा है कि सूरज को ज्यादातर चोटें बेल्ट और स्टिक से आई थी। सीबीआई ने अपने चालान में आरोपियों पर जो चार्ज फ्रेम किए हैं, उनके 50 से ज्यादा गवाह सूचीबद्ध किए हैं, जिनमें गुड़िया मामले में पकड़े गए 5 आरोपी भी शामिल हैं।
PunjabKesari


अगली सुनवाई 7 दिसंबर को
फिलहाल शनिवार को सीबीआई ने सूरज की लॉकअप में हत्या मामले चालान पेश कर दिया है। इसके बाद ज़िला अदालत ने आईजी जहूर जैदी समेत 8 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। वहीं गुड़िया रेप और हत्या मामले और सूरज लॉकअप हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे शिमला के पूर्व SP डीडब्ल्यू नेगी की भी न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। अब पूर्व SP नेगी, IG जहूर जैदी समेत 9 पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत पर अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News